सफल कार्यकाल को लेकर वार्ड 19 के वासियो ने किया पालिकाध्यक्ष का सम्मान।
मालपुरा-
नगर पालिका मालपुरा की पालिकाध्यक्ष आशा नामा के एक माह के सफल कार्यकाल को लेकर कस्बे के वार्ड 19 के निवासियों ने दूदू रोड पर एक रिसोर्ट में आयोजित समारोह में पालिकाध्यक्ष आशा नामा का जोरदार स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर वार्डवासियों ने कल्याण मंदिर के तीव्र गति से निर्माण की मांग की तो पालिकाध्यक्ष ने तुरंत ठेकेदार को तत्काल कार्य चालू करने के लिए कहा।साथ ही वार्ड में शौचालय, नाली निर्माण का भी विश्वास दिलाया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्षा नामा ने कहा कि हम मालपुरा के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे।