Breaking News

इंदिरा गांधी शहरी योजना की क्रियानवन्ति को लेकर पालिका की बैठक हुई आयोजित।

इंदिरा गांधी शहरी योजना की क्रियानवन्ति को लेकर पालिका की बैठक हुई आयोजित।

मालपुरा –

आज सोमवार 30 मई को नगर पालिका मालपुरा के सभा भवन में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की सफल क्रियान्विति एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान – 2021 अन्तर्गत पटटा वितरित करने के सन्दर्भ में बैठक का आयोजन पालिकाध्यक्ष आशा नामा की अध्यक्षता में किया गया।

पालिकाध्यक्ष आशा नामा एवं अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट बिन्दू संख्या 6 पर शहरों में आमजन के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना लागू करने की घोषणा की गई है।

उक्त घोषणानुसार योजना की क्रियान्विति हेतु नगरपालिका मालपुरा द्वारा कार्य योजना तैयार कर ली गई है। उक्त बैठक में नगरपालिका मालपुरा द्वारा तैयार की गई योजना पर विस्तृत चर्चा की जाकर नगरपालिका मण्डल मालपुरा के समस्त सदस्यों एवं उक्त योजनान्तर्गत कार्य करने वाले कार्मिकों को योजना की पूर्ण जानकारी दी गई। योजनान्तर्गत पर्यावरण संरक्षण कार्य वृक्षारोपण कार्य, जल संरक्षण कार्य तालाब इत्यादि स्थान पर मिटटी डालने का कार्य जल स्त्रोतों का पुर्नरूद्धार कार्य, स्वच्छता एवं सेनीटेशन सम्बन्ध कार्य घर घर कंचर संग्रहण शौचालयों मूत्रालयों की सफाई, नाला / नालियों की सफाई कार्य सम्पत्ति विरूपण रोकने सम्बन्धित कार्य,

अतिक्रमण हटाना, अवैध पुताई, पेन्टिंग हटाना, कन्वर्जेन्स कार्य-प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न योजनाओं के अनुमत घटक के साथ निर्माण कार्य में कनवर्जेन्स कार्य सेवा सम्बन्धित कार्य गौशाला में श्रमिक कार्य कार्यालयों में मल्टी टांस्क सर्विसेज, रिकार्ड कीपिंग कार्य हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित कार्य अन्य कार्य सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा, पार्किंग विकास, आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य करवाये जावेगे भी सदस्यों एवं कार्मिकों को उक्त योजना में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जरूरतमंद व्यक्तियों के सर्वे करने एवं उनके आवेदन पत्र तैयार करवाने की पूर्ण जानकारी दी गई, ताकि नगरपालिका मालपुरा क्षेत्र में जब भी योजना का शुभारम्भ हो तत्समय उपलब्ध जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाए जाने की सुनिश्चितता की जा सके। बैठक में नगरपालिका मालपुरा द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत पटटों का वितरण किया जाना है जिस पर विस्तृत चर्चा की गई।

एवं बाद विचार विमर्श निर्णय लिया कि दिनांक 31.05.2022 को सांय 4 बजे पटटा वितरण किया जावे। उक्त बैठक में पालिकाध्यक्ष आशा नामा, अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा, पार्षद महेन्द्र सिंह गवारिया, धनराज गोयल, इकबाल अली अब्दुल मजीद, शाहिद अहमद, अतीक हसन आबिद अली, बाबूलाल नावरिया युधिष्टर, कंचन देवी, नूर मोहम्मद, मोहम्मद हनीफ, श्योजीराम शर्मा, बबिता, राकेश कुमार सैनी, रमेशचन्द पारीक, डॉ. अंकित जैन, कैलाशी देवी, सुरेन्द्र सिंह राव, सोरभ कनोजिया मनोनीत पार्षद नरेन्द्र फुलवारिया, कन्हैयालाल कार्मिक देशराज मीणा, अम्बालाल गुर्जर, निहालचन्द जैन, मोहित विजय, प्रीतमदास सिन्धी उपस्थित रहे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …