व्यवस्था नहीं की तो किया जाएगा टोल प्लाजा सील- ईओ सुरेन्द्र मीणा
मालपुरा-
मालपुरा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने टोल प्लाजा मालपुरा पर व्याप्त अनियमितताओं को लेकर टोल प्लाजा प्रबंधक से मांगा 7 दिवस में स्पष्टीकरण। पालिका ईओ सुरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि मालपुरा टोल प्लाजा प्रबन्धक द्वारा टोल प्लाजा पर कई अनियमितताऐ बरती जा रही हैं।आपातकालीन लाइन चालू नही कर रखी है।
जिसके कारण अग्निशमन ओर एम्बुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहनों को निकलने में कठिनाई आती है। टोल प्लाजा पर अग्निकांड से बचाव की भी कोई व्यवस्था नहीं कर रखी है और न ही टोल प्लाजा प्रबन्धक ने नगर पालिका से फायर एनओसी ले रखी है।
टोल प्लाजा प्रबन्धक की लापरवाही के चलते पालिका क्षेत्र में गम्भीर हादसा होने की भी सम्भावना है। उक्त सभी अनियमितताओं को लेकर मालपुरा टोल प्लाजा के प्रबंधक से 07 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
07 दिवस में यदि अनियमितताओं को दूर कर व्यवस्था नही की गई तो टोल प्लाजा को सील करने की कार्यवाही की जाएगी।