Chief Editor
आपस में बिजली के तार भिड़ने से लगी भीषण आग।
मोर –
टोडारायसिंह उपखण्ड के ग्राम पंचायत मोर में बैरवान मौहल्ले मे बिजली के तार आपस मे भीड़ जाने व स्पार्किंग के कारण आग लग गई।
फायर ब्रिगेड दमकल के फोन नही मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा को फोन कर आग लगने की सुचना दी गई। जिसके तुरन्त बाद 15 मिनट मे मौके पर फायर ब्रिगेड दमकल गाडी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
इस मौके पर लक्ष्मीनारायण बैरवा सहित बैरवा व धाकड समाज के काफी लोग मौजूद रहे। आग बुझाने मे सांवरा बैरवा,गणेश माली, सुखलाल बैरवा, देवकरण बैरवा, महावीर धाकड ,मुकेश धाकड, शंकर धाकड ने सहयोग किया।
आग लगने से दिनेश कुमार पुत्र बजरंग बैरवा बाबु ,बद्री पुत्र चन्द्रा बैरवा, कैलाश पुत्र गंगाराम बैरवा के खेत व बाड़े मे आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News