विद्यार्थियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एनएसयूआई ने लगाया सहायता केंद्र।
मालपुरा –
राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में प्रथम व द्वितीय वर्ष के परीक्षा महाविद्यालय में परीक्षा फॉर्म हार्ड कॉपी जमा करवाने में आ रही समस्याओ के लिए NSUI मालपुरा द्वारा सहायता केंद्र लगाकर विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करवाने में होने वाली समस्या को दूर कर रहे हैं। लगातार कर रहे महाविद्यालय में छात्र सेवा।
इस दौरान NSUI शहर अध्यक्ष अजयपाल बैरवा ,NSUI इकाई अध्यक्ष निर्मल कुमार वर्मा
,NSUI कार्यकर्ता , योगेश सैनी, दिनेश सैनी, साइल खान, कमल वर्मा आशीष सिसोदिया, आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।