Breaking News

नि:शुल्क कम्प्यूटर बेच का राणोली में हुआ शुभारंभ।

नि:शुल्क कम्प्यूटर बेच का राणोली में हुआ शुभारंभ।

पीपलू-
महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा निःशुल्क RS-CIT एवं RS-CFA कोर्स में चयनित अभ्यर्थियों के निःशुल्क बैच का शुभारंभ आज
मां जगदंबा कंप्यूटर सेंटर रानोली पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानोली के डॉ. नेहा चौधरी एवं पंचायत समिति पीपलू के सदस्य भरत यादव द्वारा किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम में भरत यादव द्वारा चयनित महिला अभ्यर्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण लेकर उसे अपने दैनिक जीवन में उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया और कंप्यूटर का दैनिक जीवन में कहां-कहां किस किस तरह उपयोग किया जा सकता है इससे संबंधित जानकारी प्रदान की।
डॉ नेहा चौधरी द्वारा महिला अभ्यर्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के बाद अपने जीवन में अपनाते हुए स्वरोजगार अथवा सरकारी सेवा हेतु होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में इसकी उपयोगिता समझाई।
इस कार्यक्रम में रानोली,बनवाड़ा, कठमाणा, सोडा, लावा, लोहरवाड़ा,चौगाई, एवं झिराणा पंचायत क्षेत्र से चयनित महिला अभ्यर्थी उपस्थित रहेे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …