Breaking News

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।

 

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।

मालपुरा –
उपखण्ड अधिकारी मालपुरा डॉ. रामकुमार वर्मा को बहुजन समाज पार्टी जिला युनिट टोंक व अन्तरराष्ट्रीय अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक ओबीसी बुद्धिस्ट महासभा भारत ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री और विदेश मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया कि रूस और युक्रेन के मध्य युद्ध होने से युक्रेन में करीबन 30,000 भारतीय फंसे हुए है।

जिन्हे भारत देश मे लाने की व्यवस्था की जावे। पूर्व में भारत देश की फ्लाइट का किराया 25,000 रु था। बाद में किराया एक लाख रुपए तक कर दिया गया। जिसके कारण समय पर भारतीय फ्लाइट भारत देश नही पहुंच सकी।

अब युक्रेन मे हालात बहुत ही ज्यादा खराब हो चुके है। युक्रेन मे फंसे भारतीय छात्रों ने विडीयो बनाकर भारत में भेजे है। जिसमें बताया है कि खाने पीने की भी व्यवस्था नही हो रही है।

इसलिए युक्रेन में फंसे करीबन 30,000 भारतीयों को स्वदेश लाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। ज्ञापन के दौरान भंवर लाल थडी,विधान सभा अध्यक्ष टोडारायसिंह मालपुरा,हसंराज बैरवा ब्लॉक उपाध्यक्ष मालपुरा,राम दयाल बैरवा ब्लाक सचिव मालपुरा, राजेंद्र बैरवा डेठानी मालपुरा,हनुमान चौधरी,बद्रीलाल,सहित कई अन्य बहुजन समाज के लोग उपस्थित रहे।

Check Also

राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन …