Breaking News

दिव्यांग मां की पुत्री की शादी में किया कन्यादान।

दिव्यांग मां की पुत्री की शादी में किया कन्यादान।

मालपुरा –

कस्बे स्थित ग्राम चान्दसेन में दिव्यांग मां की पुत्री की शादी में सामाजिक सरोकारों को बढ़ाते हुए मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान मालपुरा द्वारा कन्यादान किया गया।
चान्दसेन निवासी न्याली देवी जो कि एक हाथ से दिव्यांग है कि पुत्री बीना कुमारी की शादी दुदू निवासी विकास के साथ सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई।

जिसमें संस्थान के सदस्यों ने वधु की मां व वधु को सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार चुनरी ओढ़ाकर एवं मुंह मिठा करवाकर विवाह की रस्म अदा की और कन्यादान हेतु‌ दुल्हन को चैक सौंपकर वेवाहिक जीवन में खुशहाली की ‌शुभकानाएं प्रेषित की

*संस्थान पूर्व में भी एक दिव्यांग का कर चूका कन्यादान*


संस्थान सदस्य राजेंद्र बैरवा ने बताया कि मानवता और परोपकार को समर्पित संस्थान पूर्व में एक दिव्यांग लड़की मोना की शादी में भी कन्यादान व मायरा कर चुका है,जो दोंनो पैरों से दिव्यांग थी।
संस्थान के द्वारा मानवीय हित में किये गये इस कार्य की सराहना लोग मुक्त कंठ से कर रहे हैं।
मानवता के इस पुनित कार्य के अवसर संस्थान के संस्थापक नोरत मल रेगर, राजेन्द्र बैरवा, नरेंद्र कुमार वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि गोविन्द फुलवारिया,

पर्यावरण प्रेमी रामनारायण रैगर,गजेन्द्र बाशीवाल, विकलांग सेवा समिति के अमरचंद टेलर,लोकेश कुमार वर्मा एवं , अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Check Also

राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन …