Breaking News

जरूरतमंद परिवारों को सर्दी के किट का किया गया वितरण।

रिपोर्ट – गोपाल नायक

 

जरूरतमंद परिवारों को सर्दी के किट का किया गया वितरण।

मालपुरा –
कल 23 जनवरी रविवार को मालपुरा में मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान, महिला सशक्तिकरण फाउंडेशन एवं नेहरू युवा केन्द्र टोंक के नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मालपुरा में श्रमदान कार्यक्रम रखा गया। जिसमें साफ-सफाई करवाई गई ।

जिन लोगों ने श्रमदान किया उनको सर्दी की किट का वितरण किया गया। जिसमें कम्बल, स्वेटर, शॉल, सर्दियों में काम में आने वाली सामग्री भी वितरित की गई। कार्यक्रम में नगर पालिका मालपुरा पूर्व चेयरमैन आशा नामा, मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान महासचिव दुर्गा वर्मा,सरपंच प्रतिनिधि गणेश नामा,उप सरपंच सुरेश बैरवा, वार्ड पार्षद कैलाशी देवी,मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा,वार्ड पंच प्रतिनिधि पुखराज सैन , गिरधारी ठागरिया,गोविन्द फुलवारिया, राजेश कुमार वर्मा,जीतेन्द्र सुंकरिया वर्मा, जीतेन्द्र सुकरिया, गजेन्द्र वर्मा,रवि,राजकुमार, विष्णु, लोकेश वर्मा आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
अतिथियों ने मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान, महिला सशक्तिकरण फाउंडेशन एवं नेहरू युवा केन्द्र टोंक के नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं स्वयंसेवकों का होंसला बढ़ाया।

Check Also

राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन …