Breaking News

अवैध 180 ग्राम अफीम के साथ एक गिरफ्तार।

रिपोर्ट – गोपाल नायक

अवैध 180 ग्राम अफीम के साथ एक गिरफ्तार।

मालपुरा –

मालपुरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध 180 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी मालपुरा कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि ओम प्रकाश उपमहानिरीक्षक पुलिस एवं पदेन पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशानुसार एवं राकेश बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा व

सुशील मान वृताधिकारी पुलिस वृत मालपुरा के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा ने मय जाब्ता के कल दिनांक 23 जनवरी 2022 रविवार को गश्त के दौरान हाथगी मोड़ पर एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार को संदिग्ध अवस्था में रोक तलाशी ली तो उसके पास से 180 ग्राम अवैध अफीम की बरामदगी हुई। अवैध अफीम के मिलने पर आरोपी

रामलाल पुत्र गोपाल जाति जाट उम्र 26 साल निवासी घायलों का खेड़ा पुलिस थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अवैध 180 ग्राम अफीम व बिना नंबरी मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है ।अभियुक्त रामलाल के विरुद्ध प्रकरण संख्या 15/ 2022 धारा 8/18 ,25 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में कैलाश कुमार बिश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा के अलावा गंगदेव कानि., गजराज कानि. , भागचंद कानि ,सुखलाल कानि. शामिल रहे।

Check Also

राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन …