पीपलू में गुरु माँ स्वस्तिभूषण माताजी के सानिध्य में हुआ चंद्रप्रभु मंडल विधान।
पीपलू-
राजस्थान के टोंक जिले के
पीपलू में गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के सानिध्य में सकल जैन समाज पीपलू द्वारा चंद्र वाटिका में चंद्रप्रभु मंडल विधान का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों स्त्री-पुरुषों ने भाग लिया ।
समाज के श्रेस्ठि गणों ने बताया कि सुबह माताजी के सानिध्य में चन्द्र प्रभु भगवान का श्रद्धालुओं ने अभिषेक शांतिधारा की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को चन्द्र वाटिका में चन्द्र प्रभु मण्डल विधान आयोजित किया गया जिसमें प. कपिल भैया के मंत्रोच्चार द्वारा विधान मे पांच मंगल कलश की स्थापना की गई।
इस दौरान सभी इन्द्र इन्द्राणियो ने चन्द्र प्रभु मण्डल विधान का शुभारंभ किया गया। जिसमें सोधर्म इन्द्र पदमचंद शिखरचंद कटला वाले कुबेर इन्द्र कजोड़मल पूरणमल कम्पनी वाले के साथ अशोक जैन ज्ञानचंद जैन विमल जैन मनोज जैन ओमप्रकाश जैन पारस जैन विनोद जैन नेमीचंद जैन केलाश जैन टीकम जैन एवं महावीर जैन को विधान मे इन्द्र बनने का सोभाग्य मिला।
उन्होंने बताया कि माताजी का
महावीर चौक पर प्रवचन हुआ तत्पश्चात विधान आहार चर्या के बाद भव्य जुलूस के साथ मंदिर से श्री जी को चंद्र वाटिका में लाया गया एवं गाजेबाजे के साथ भगवान को पालकी विराजमान कर जयधोष के द्वारा वेदी मे विराजमान किया गया।
इस दौरान बीच मे माताजी के दर्शन के लिए निवाई जैन समाज के श्रद्धालु उधोगपति सुशील जैन विष्णु बोहरा विमल जौंला कजोड़मल जैन नवरत्न जैन सुरेश जैन त्रिलोक जैन रतनलाल जैन ने माताजी के समक्ष श्री फल चडा़कर आशीर्वाद लिया। और निवाई से पधारे श्रद्धालुओं ने निवाई प्रवास के लिए श्रीफल भेंट किया ।