Breaking News

आवाज दो अभियान के तहत लावा में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

आवाज दो अभियान के तहत लावा में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

लावा (टोंक) –

अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संचालित अभियान आवाज दो का जागरूकता रथ आज दोपहर 3:00 बजे लावा में पहुंचा।

इस अभियान के तहत कठपुतलियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण,जेंडर संवेदनशीलता व महिला सुरक्षा हेल्पलाइन आदि के बारे में जानकारी दी गई ।

साथ ही कार्यक्रम में मालपुरा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने महिला सशक्तिकरण,आवाज दो अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान लावा सरपंच कमल कुमार जैन,डिग्गी एसएचओ सत्यनारायण चौधरी ने जागरूकता रथ में शिरकत की।

इस दौरान हेमराज,अंजना,मधु,नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बैरवा लावा, बंशी ठेकेदार,शिवचंद बैरवा, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,
आशासहयोगिनिया ,वार्ड पंच व ग्रामीण वासी रहे उपस्थित।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …