Breaking News

बनवाड़ा विद्यालय में छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गई।

 

बनवाड़ा विद्यालय में छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गई।

 

बनवाड़ा (पीपलू) –

आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनवाड़ा  में सत्र 2020-21 में 26 व सत्र 2021-22 की 21 कुल 47 छात्राओं को जनप्रतिनिधियों व विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में राज्य सरकार द्वारा प्रदत नि:शुल्क साइकिल योजना के तहत वितरण किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के व विद्यालय स्टाफ के सदस्य सहित ग्राम पंचायत बनवाड़ा सरपंच गिर्राज प्रजापत राजेंद्र शर्मा धर्मराज शर्मा भंवर लाल सेन कमलेश चंदेल विमला देवी गम्भीर मल माहेश्वरी रामेश्वर तिवाडी

हनुमान स्वामी ईशाक शिवजी बलाई हनुमान चंदेल समस्त विद्यालय विकास समिति के सदस्य व राजेंद्र प्रसाद बेरवा व्याख्याता हनुमान प्रसाद बेरवा सीताराम चौधरी व्याख्याता हरफूल मीणा रोहिताश मीणा दिनेश कुमार स्वामी सुश्री अलका गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक अर्जुन लाल चौधरी रामअवतार शर्मा वीरेंद्र सिंह मनमीत सिंह कनिष्ठ सदस्य उपस्थित थे

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …