एक ही छत के नीचे ग्रामीणों की समस्या का हो समाधान,इसके लिए चलाया जा रहा है अभियान-मुख्य सचिव
मालपुरा –
मालपुरा उपखण्ड की ग्राम पंचायत नगर में आज प्रशासन गांवो के संग अभियान 2021 का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक ही छत के नीचे लोगों के कार्य करने व उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही करने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया गया है। शिविर में सभी ब्लॉक स्तरीय 22 विभागों के अधिकारी एक साथ एक ही स्थान पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण करें तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभ मिले।
इसके लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि आज भी गांवों में ग्रामीणों की कई समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है।उन्हें अपने कार्य के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिससे उनका समय व धन दोनों खर्च होते हैं।
एक ही स्थान पर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रसाशन गांवों के संग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में ग्रामीणों को अपनी आवासीय भूमि के पट्टों का वितरण किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण अपने पट्टे के आधार पर बैंक से लोन प्राप्त कर सके तथा आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके। शिविरों में किसानों के भूमि नामांतरण, नाम शुद्धीकरण, सहित मृदा स्वास्थ्य कार्ड फसली बीमा पॉलिसियों सहित कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की रोडवेज बसों में रियायती पास, ई मित्र पर होने वाले सभी कार्य शिविरों में निःशुल्क किए जा रहे हैं। तथा सभी विभागों की ओर से राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर पात्र लोगों के शिविर में ही आवेदन पत्र लेकर योजनाओं का लाभ प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। समारोह में जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने कहा कि राजस्थान में मालपुरा उपखण्ड के आंटोली ग्राम पंचायत में 700 से अधिक पट्टे शिविर में प्रदान कर एक रिकॉर्ड कायम किया है।
इस पर मुख्य सचिव व जिला कलेक्टर ने आंटोली सरपंच उमा देवी साहू का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरपंच उमा साहू का माल्यार्पण कर सम्मान किया। जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने कहा कि टोंक जिले में शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों को उनके आवासीय भूमि पट्टों का वितरण किया जा रहा है शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का कार्य किया जा रहा है। शिविर में नगर गांव के ग्रामीणों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर गांव में व्याप्त समस्याओं का समाधान करने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रोडवेज सेवाओं का अभाव है। साथ ही पानी की समस्या बनी हुई है। विद्युत आपूर्ति भी सुचारू रूप से नहीं होती है तथा जगह-जगह सरकारी भूमियों पर अतिक्रमण हो रखा है। चरागाह भूमि पर अतिक्रमण होने से मवेशियों को चराने का संकट बना हुआ है। इस पर मुख्य सचिव ने तत्काल समस्याओं का समाधान करने के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, मालपुरा पंचायत समिति प्रधान सकराम चोपड़ा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
नगर सरपंच राजू सिंह किस्मत कंवर ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन सौंपकर नगर गांव में पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने, सीतापुरा, कुम्हारिया व नगर तीनों गांव में लगभग 100 बीघा आबादी भूमियों का आवंटन करने, विद्यालय को क्रमोन्नत करने व विद्यालय में विज्ञान व गणित संकाय खोलने, नगर से जयपुर, टोंक व अजमेर के लिए रोडवेज सेवाओं का संचालन करवाने की मांग की।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीसलपुर पुनर्वास प्रभाती लाल जाट, तहसीलदार जी.आर. बैरवा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा, पूर्व सरपंच पचेवर घनश्याम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व सभी ब्लॉक के विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।