विख्यात साहित्यकार वरिष्ठ शिक्षाविद डॉक्टर कल्याण सिंह शेखावत को पहला अल्पज्ञ साहित्य सेवा सम्मान 2021 प्रदान किया गया।
टोंक-
हिंदी और राजस्थानी के प्रतिष्ठित साहित्यकार शंभू सिंह जी राजावत “अल्पज्ञ” की स्मृति में साहित्य सेवा सम्मान समारोह टोंक में आयोजित किया गया अल्पज्ञ स्मृति संस्थान टोंक और से विख्यात साहित्यकार वरिष्ठ शिक्षाविद डॉक्टर कल्याण सिंह शेखावत को पहला अल्पज्ञ साहित्य सेवा सम्मान 2021 प्रदान किया गया ।
उन्हें शाल औढाकर प्रशस्ति पत्र 21000 की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया संस्थान के सचिव बृजराज राजावत ने बताया कि समारोह मैं अल्पज्ञ रचित 6 पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।
समारोह में “अल्पज्ञ” के जीवन व रचना कर्म पर एक प्रदर्शनी में उनकी पुस्तकों प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर अल्पज्ञ साहित्य सृजन यात्रा वृतचित्र का दर्शकों के सामने प्रदर्शन किया गया।
सवाई माधोपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर व साहित्यकार डॉ सूरज सिंह नेगी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शेखावत एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा सुजानगढ़ चूरू, नरेंद्र लाटा जयपुर,कुशाल सिंह राजपुरोहित जोधपुर, डॉ मनु शर्मा, देवेंद्र जोशी, ब्रजराज स्नेही, छगन सिंह राठौड़, कल्याण सिंह भाईङा जयपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
और बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद रहे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के परिसर में आयोजित समारोह में आमंत्रित साहित्यकारों स्थानीय साहित्यकार अशोक सक्सेना डॉ मनोज शर्मा ब्रजराज स्नेही तरुण सिंह राजावत महेश गुर्जर युवा चित्रकार को भी सम्मानित किया गया।