Breaking News

मालपुरा स्कूल ने क्रिकेट में लहराया जीत का परचम

मालपुरा स्कूल ने क्रिकेट में लहराया जीत का परचम

मालपुरा –

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 19 वर्षीय कब्बडी में भी मालपुरा स्कूल ने विजेता की ट्राफी जीती थी। 65वी जिला स्तरीय 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मेच के० एन०मोदी यूनिवर्सिटी निवाई में हुआ।

जिसमे विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा आज भास्कर पब्लिक स्कूल टोंक को हराकर मालपुरा विजय रही।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि  संदीप गुप्ता रजिस्टार व आर एन चतुर्वेदी प्रधानाचार्य इन्द्रजीत शर्मा स्पोर्ट्स अधिकारी व नसीरूद्दीन भाटी टीम प्रभारी जीतराम चौधरी ने टीम का हौसला बढाया संस्था प्रधान एवम शाला परिवार ने जीत पर हर्ष जताया।

Check Also

मालपुरा में जैन मुनि सुन्दर सागर महाराज का मंगल प्रवेश, भक्तों के लिए प्रेरणादायक प्रवचन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor मालपुरा में जैन मुनि सुन्दर सागर महाराज …