Breaking News

अविकानगर में दो दिवसीय संस्थागत पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ।

 

अविकानगर में दो दिवसीय संस्थागत पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ।

मालपुरा –

आज दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, अविकानगर, टोंक द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत दूसरे दो दिवसीय संस्थागत पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।

शिविर के प्रथम दिन विशेषज्ञ के रूप में डॉ. अनिल परतानी ( वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, मालपुरा) ने पशुपालन के चार मुख्य स्तंभ पशु की नस्ल, पशु का रखरखाव, पशु पोषण तथा पशु स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

शिविर में डॉ. जी.जी. सोनावने( प्रधान वैज्ञानिक, केंद्रीय भेड़ एवं उन अनुसंधान संस्थान) ने पशुपालकों को पशुओं में होने वाले विभिन्न परजीवी संक्रमण के बारे में जानकारी दी।

केंद्र के डॉ. नरेंद्र चौधरी ने पशुओं के लिए एजोला एक सदाबहार हरा चारा के महत्व पर प्रकाश डाला। केंद्र के डॉ. राजेश सैनी ने पशुपालकों को वर्मी कंपोस्ट यूनिट इकाई की स्थापना करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही पशुपालकों को खरगोश इकाई का भ्रमण करवाया गया।

शिविर के प्रथम दिन 30 प्रगतिशील पशुपालक लाभान्वित हुए।

Check Also

मालपुरा में जैन मुनि सुन्दर सागर महाराज का मंगल प्रवेश, भक्तों के लिए प्रेरणादायक प्रवचन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor मालपुरा में जैन मुनि सुन्दर सागर महाराज …