बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु यस टू स्कूल अभियान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया गया शपथ ग्रहण कार्यक्रम।
– टोंक जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु चलाए जा रहे यस टू स्कूल अभियान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहंदवास साथिन मंजू कुमारी बैरवा (महिला एवं बाल विकास विभाग) द्वारा जन्म से पूर्व लिंग चयन (कन्या भ्रूण हत्या) बाल विवाह, बाल हिंसा जैसी बुराइयों की रोकथाम तथा बाल अधिकारों की रक्षा करने तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जनमानस में सकारात्मक वातावरण तैयार करने हेतु अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बाल- विवाह आदि के नुकसान तथा बाल अधिकारों व संरक्षण व बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता से संबंधित शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहंदवास और सरस्वती विद्या मंदिर मेहंदवास में आयोजित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रा.उ.मा.वि.स्कूल स्टाफ श्रीबद्री लाल जाट (प्रधानाध्यापक) लल्लू लाल शर्मा ,पप्पू जी चौधरी,बुद्धि प्रकाश जी, राम प्रकाश जी, प्रेमलता साड़ीवाल, नूजहत रजमी, पंचायत सहायक लक्ष्मण जाट, सरोज कुर्मी वही सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल स्टाफ से सत्यनारायण यादव, राजाराम बेरवा इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।