Breaking News

बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम से दिया बेटी बचाओ – बेटी पढाओ का सन्देश।

बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम से दिया बेटी बचाओ – बेटी पढाओ का सन्देश।

मालपुरा-

बेटी बचाओ – बेटी पढाओ योजनान्तर्गत मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान, महिला सशक्तिकरण फाउंडेशन एवं नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आंगनबाड़ी केन्द्र,शास्त्री नगर में मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद कैलाश देवी, एल.आर.सी प्रभारी अन्जना कंवर , पदमचन्द सांटीवाल, पार्षद  गोविन्द फुलवारिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नेहलता पारीक, इन्द्रा वर्मा, बसन्ती वर्मा, गिरधारी ठागरिया,भानू प्रताप ठागरिया,

मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा जिन्होंने कहा कि देश में बेटी जन्मोत्सव पर उत्सव मनाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। समाज में लिंगानुपात काफी कम होने से चिंता का विषय बन गया है।
फाउंडेशन की अध्यक्षा दुर्गा वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को आव्हान किया कि बिना बेटी के घर में खुशियाँ संभव नहीं है तथा बेटी के बिना आदमी का जीवन सार्थक नहीं है।

देश के प्रत्येक नागरिक को अपने अपने स्तर पर बेटियों को बचाने एवं पढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए और खुशहाल समाज की नवस्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि अतिथियों द्वारा माताओं एवं बच्चियों को फल, बिस्किट आदि वितरित किये गए।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …