Breaking News

लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर का पदस्थापन समारोह आयोजित।

लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर का पदस्थापन समारोह आयोजित।

जयपुर-

शहर के एमआई रोड स्थित एक होटल में दी इंटरनेशन एसोसिएशन ऑफ लॉयन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-1 की तरफ से लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर का पदस्थापन समारोह उड़ान का आयोजन किया गया। लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह का शुभारंभ चीफ गेस्ट एवं लॉयन्स क्लब की इन्स्टालेशन ऑफिसर ट्रस्टी पीआईडी अरुणा ओसवाल ने किया। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर लॉयन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लॉयन सुनील गोयल सहित विशिष्ट अतिथि एफवीडिजी लॉयन रोशन सेठी, एसवीडिजी लॉयन ओ.पी. गग्गर भी शामिल हुए। वहीं समारोह के स्टार ऑफ नाइट के रूप में एमजेएफ लॉयन अशोक ठाकुर, रीजनल चेयरपर्सन लॉयन आर.एस. मदान एवं जोन चेयरपर्सन रीना पुलासरिया भी मौजूद रहे। पवन ने बताया कि इस समारोह के सफल आयोजन में लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर के सेक्रेट्री लॉयन अजय अग्रवाल, ट्रेजरार मोहित चिरानिया, सीईओ लॉयन पंकज पुलासरिया, पेट्रोन डॉ. स्नेहलता भारद्वाज, ब्रांड एम्बेसडर श्वेता मेहता मोदी, उपाध्यक्ष प्रयाग गोयल, विकास चौधरी का पूर्ण सहयोग रहा।इस पुरे कार्यकर्म को एक सूत्र मे बाधने का कुशल तरीके से मंच संचालन लायंस क्लब जयपुर एंजेल रूबी की अध्यक्ष कमलेश सोनी नें किया।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …