Breaking News

लावा में बजरंग दल के युवाओं ने ली गौ वंश की सुध।

लावा में बजरंग दल के युवाओं ने ली गौ वंश की सुध।

मालपुरा-

लावा कस्बे में डिग्गी रोड स्थित नारायणपुरा तालाब की पाल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गौवंश के पैर में  चोट लगने से गौवंश गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर लावा सीआर बन्नालाल सैनी ने बजरंग दल मालपुरा प्रखंड सह संयोजक सुरेश चंद खटीक के साथ मिलकर  बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा गौवंश का प्राथमिक उपचार किया गया।

तथा सीआर बन्नालाल सैनी ने बताया कि बरसात के दिनों में गीलापन एवं कीचड़ से बचने के लिए गायों का जमावड़ा अधिकतर सड़कों पर देखने को मिलता है।

जिसके चलते गौवंश अधिकतर हादसों का शिकार हो जाती है।  वाहन चालकों से विशेष अपील है कि जानवरो की रक्षा करते हुए वाहन धीमी गति में चलाएं एवं मूक प्राणियों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाएं।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …