Breaking News

सरकार प्रशासन कितना भी जुल्म कर ले, जनता के हित की बात उठाता रहूँगा – विधायक कन्हैया लाल चौधरी

भारतीय जनता पार्टी देहात मंडल पचेवर की मंडल कार्यसमिति का आयोजन आज नाडे वाले बाबा धाम पर किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। विगत कोरोना काल में दिवंगत हुए कार्यकर्ता  को श्रद्धांजलि दी गई । इसके बाद महामंत्री धर्मवीर जांगिड़ ने राजनीतिक प्रस्ताव रखें । हरिश्चंद्र  पाराशर ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को सभी कार्यकर्ताओं के बीच रखा ।

प्रधान सकराम चोपड़ा ने सुंदर सिंह  भंडारी की जन्मशती पर उद्बोधन दिया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता नरेंद्र कुमार जैन ने संगठन सूत्र लेते हुए मंडल को सशक्त करने पर विचार प्रकाश डाला। पन्ना प्रमुख नियुक्त करने हेतु एवं बूथ समिति सक्रिय करने हेतु प्रयास करने के लिए जोर डाला। समापन सत्र में संबोधित करते हुए विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने बताया की मोदी सरकार की उपलब्धियों को इन कार्य समितियों के माध्यम से आप सभी पदाधिकारियों को बताया गया है आप केंद्र सरकार की उपलब्धियां एवं राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर घर घर में जाएं और लोगों को मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्य की जानकारी दें। सरकार प्रशासन कितना भी जुल्म करें फिर भी मैं गांव गरीब और किसान की बात उठाता रहूंगा, भ्रष्टाचार को उजागर करता रहूंगा। अंत मैं मंडल संयोजक अरविंद कुमार जैन ने पधारे हुए सभी अतिथियों एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें जिला परिषद सदस्य किशनलाल बेरवा, एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा, डीआर प्रतिनिधि नंदलाल गुर्जर, धर्मवीर जांगिड़, वरिष्ठ पदाधिकारी  हरीशचंद्र पाराशर, नंदलाल भतीरा, ओम प्रकाश वर्मा, उम्मेद सिंह, मुस्ताक देशवाली, बैजनाथ चौधरी, पदम जैन, छीतर सिंह जी हवलदार, प्रीतम टेलर, नारायण सिंह, रामसहाय शर्मा, प्रधान चौधरी, शंकरलाल खर्रा, नाथूसिंह एवं अन्य सभी देहात मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …