परिवार छोटा होगा तो देश में संसाधन पर्याप्त रहेंगे: ब्लॉक NYV
@ लावा, मालपुरा –
दिनांक 11 जुलाई 2021
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार नेहरू नवयुवक मंडल लावा ने मालपुरा ब्लॉक एनवाईवी मनीष बैरवा लावा के नेतृत्व में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया,इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व भर में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है इस कारण हमारे विकासशील राष्ट्र की अर्थव्यवस्था,खाद्यान्न और सामाजिक व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
जनसंख्या निरंतर बढ़ने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं और प्रतियोगिता बढ़ रही है अगर परिवार छोटा रहेगा तो संसाधन पर्याप्त रहेंगे,साथ ही बताया कि जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा, इसकी पहल हमें खुद से करनी होगी, इस अवसर पर जीतराम बैरवा, रोहित बैरवा, पायल जोनवाल, राजकुमारी जैनीवाल, सीमा,दिलकुश, समर आदि सदस्य उपस्थित रहे।