Breaking News

कोरोना गाइड लाइन के अनुसार शनिदेव के मेले का हुआ आयोजन।

 

सोड़ा (मालपुरा) –

टोंक जिले की मालपुरा तहसील की ग्राम पंचायत सोड़ा में भगवान शनिदेव का प्राचीन मंदिर स्थित हैं। जहाँ बरसों से अमावस्या शनिवार को मेला आयोजित होता आया है। आसपास व दूर- दराज से लोग अपनी आस्था के चलते शनिदेव के मेले में आकर शनि देव भगवान को तेल व प्रसाद चढ़ाते हैं।तथा मंगल कामना करते हैं। पंचायत प्रशासन मेले में लोंगो के लिए पेयजल व ठहरने की व्यवस्था करवाता है। लेकिन अबकी बार मेले में वैश्विक कोरोना महामारी के चलते पहले जैसी रौनक व चहल पहल देखनी को नही मिली। बहुत ही कम संख्या में लोग मेले में पहुंचे।कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही शनिदेव के मेले का आयोजन हुआ।
अबकी बार मेले पर भी कोरोना का असर साफ साफ दिखाई दिया।
ग्राम सोड़ा में स्थित शनिदेव भगवान के मंदिर पर हर अमावस्या शनिवार को विशाल मेला आयोजित होता है । यह मेला आसपास के क्षेत्र में बहुत ही प्रसिद्ध मेला है। मगर अबकी बार कोरोना के कारण मेले में जन सैलाब सामान्य से भी कम ही रहा।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …