अपना मित्र परिषद के टोंक जिलास्तरीय पुस्तकालय का शुभारंभ 11 जुलाई को।
मालपुरा-
एएमपी की राष्ट्रव्यापाी मुहिम: प्रतिभाओं को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें
टोंक जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोयल एवं मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष कजोड मल चावला ने बताया की अपना मित्र परिषद खटीक समाज राष्ट्रीय मुख्यालय की राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत टोंक जिलास्तरीय पुस्तकालय का शुभारंभ 11 जुलाई को दोपहर 1 बजे विधिवत तरीके से होगा।
कोरोना गाइडलाइन की पालना के बीच निज आवास श्री मोहनलाल सोयल पनवाड मोड, देवली, जिला शाखा- टोंक में खुलने वाले पुस्तकालय का सादगी से फीता काटकर अतिथि व राष्ट्रीय पदाधिकारी शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक सरकारी नौकरियों में चयनित करवाने के उद्देश्य से खुलने वाले जिलास्तरीय देवली (टोंक) पुस्तकालय में फिलहाल 150 से अधिक मान्यता प्राप्त प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें प्रारंभिक तौर पर उपलब्ध कराई गई है।
पुस्तकालय के विधिवत संचालन के लिए संचालन समिति में टोंक जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोयल एवं मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष कजोड मल चावला को शामिल किया गया। पुस्तकालय के बेहतर संचालन के लिए समाज की प्रतिभाओं को बाकायदा सदस्यता फार्म भरवाकर नंबर भी आवंटित किए जा रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष खोईवाल ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से लगातार पुस्तकालय को अपडेट करने का कार्य जारी रहेगा वहीं व्यर्थ पड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों को जमा कराने में समाज के विद्यार्थी भी खुलकर आगे आने से शीघ्र ही पुस्तकों की संख्या काफी हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय पुस्तकालय को भामाशाह के सहयोग से धीरे-धीरे काफी विस्तृत बनाते हुए जिलेभर की प्रतिभाओं को लाभान्वित करने के सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले के मालपुरा, टोडारायसिंह ,निवाई, पीपलू, उनियारा, देवली सहित संपूर्ण टोंक जिले के खटीक समाज की प्रतिभाएं जिलास्तरीय पुस्तकालय की सदस्यता लेकर लाभ उठा सकती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष खोईवाल ने बताया कि जिलास्तरीय पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों के अलावा अन्य सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन बेवसाइड पर उपलब्ध करा दी है। वहीं पुस्तकालय को शीघ्र ही डिजिटल बनाने के सार्थक प्रयास भी किए जाएंगे।
निवेदक: टोंक जिलाध्यक्ष ,जितेंद्र सोयल एवं मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष कजोड मल चावला ,अपना मित्र परिषद परिवार खटीक समाज जिला शाखा टोंक , संपर्क:9950988102, 9602059262