Breaking News

आशीष नामा ने एक मिनट में 17 बार सूर्य नमस्कार कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।

1 मिनट में 17 बार सूर्यनमस्कार कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।

लाम्बाहरिसिंह निवासी राजकुमार नामा के पुत्र आशीष नामा हाल निवासी किशनगढ़  को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने जारी किया प्रमाण पत्र।
अजमेर के किशनगढ़ के योग शिक्षक आशीष नामा ने 1मिनट में 17 बार सूर्यनमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने आशीष नामा को जारी किया प्रमाण पत्र। इससे पहले ये रिकॉर्ड 15 बार सूर्यनमस्कार करने का था , किशनगढ़ के शिवाजी नगर निवासी आशीष ने बताया की
वह पिछले 5 साल से योग से जुड़े हुए है ओर लगातार सूर्यनमस्कार के प्रशिक्षण के बाद 26 जून को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों के सामने सबसे कम समय में ऑनलाइन सूर्यनमस्कार कर ये उपलब्धि हासिल की है।

*100 से अधिक कोरोना रोगियों को कर चुके है ठीक*

कृष्णम योगास्थली के को-फाउंडर आशीष नामा ने बताया कि कोरोना संक्रमित वाले रोगियों को रोज़ ऑनलाइन क्लास लेकर अपने राज्य और अपने राज्य से बाहर के लोगो को रोज़ सुबह ऑनलाइन निःशुल्क योग की क्लास लेकर100 से अधिक लोगो को ठीक कर चुके है।

ओर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर उन्हें रोग से दुरस्त कर चुके है। उनका कहना है कि प्राचीनकाल में ऋषि मुनि, साधुसंत नियमित रूप से योगाभ्यास किया करते थे।
इसलिए वे एकदम स्वस्थ रहते थे, लेकिन वर्तमान में अभी भी कई लोग अपने स्वस्थ पर ध्यान नही देते है , इसलिए वो लोग रोग से ग्रसित हो रहे है ऐसे में नियमित रूप से योगाभ्यास करने से उनमे आत्मविश्वास बढ़ने के साथ ही रक्तसंचरण, श्वसन तंत्र बेहतर होता है।
*लोगो को योग करने के लिए करते है प्रेरित*
आशीष नामा लगातार निःशुल्क योग प्रशिक्षण देकर लोगो को योग करने के प्रति प्रेरित करते है और रोज़ निःशुल्क योगा, प्राणायाम, मैडिटेशन, सूर्यनमस्कार, ध्यान आदि क्रिया करवाते है।

Check Also

03 लाख 21 हजार 303 रु का चेक गौशाला सहयोगार्थ सौंपा

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor 03 लाख 21 हजार 303 रु का …