Breaking News

लायंस क्लब विधाधर नगर ने डॉक्टर्स डे पर किया डॉक्टरों का सम्मान।

*लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर ने डॉक्टर्स का सम्मान किया*

जयपुर। डॉक्टर्स दिवस पर
लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर की तरफ से विभिन्न डॉक्टर्स एवं समाजसेवियों का सम्मान किया गया। क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि कोरोनाकाल में देशभर के डॉक्टर्स ने धरती के भगवान के रूप में स्वयं के जान की परवाह किए बिना कोरोना पीड़ितों का ईलाज करते हुए उनकी जानें बचाई इसलिए डॉक्टर्स का जितना भी सम्मान किया जाए, कम है।

इस तरह डॉक्टर्स द्वारा देशभर के पीड़ितों को दिए गए इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए ही कुछ चयनित डॉक्टर्स का सम्मान किया गया है।

पवन अग्रवाल ने बताया कि दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लॉयन्स क्लब के प्रान्त 3233ई–1 के मार्गदर्शन से ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा सका है।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …