
Chief Editor
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िला टोंक द्वारा गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
टोंक-
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद ने बताया कि आज प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक मोर्चा जिला टोंक के तत्वावधान मे कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के विरुद्ध अल्पसंख्यक वर्ग की लगातार अनदेखी कर अल्पसंख्यक वर्ग से सौतेला व्यवहार करने वाली प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ घंटाघर सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर टोंक को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती के नेतृत्व मै दिया गया।
हमीद खान मेवाती ने कहां की प्रदेश सरकार को आज पूरे ढाई वर्ष हो गए है प्रदेश सरकार लगातार अल्पसंख्यक वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अल्पसंख्यक वर्ग की अनदेखी कर रही है अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं को मिल रही है छात्रवृत्ति नही आ रही। गहलोत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग का लगातार शोषण किया जा रहा है। अल्पसंख्यक वर्ग के कार्य नही हो रहे ।
अल्पसंख्यक वर्ग को मिल रही छात्रवर्तिया बन्द कर दी गई है। तृतीय भाषा उर्दू की मान्यता समाप्त की जा रही है। बोर्ड निगमो का गठन नही किया है। मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष फरीदुद्दीन जैकी ने प्रदेश सरकार की अल्पसंख्यक वर्ग के प्रति दमनकारी नीति का विरोध करते हुए कहा कि गहलोत सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के प्रति अपनी नीति स्पष्ट करे अल्पसंख्यक वर्ग सिर्फ वोट बैंक बनकर नही रहने वाला।
मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी मेहबूब कुरेशी ने कहा कि पूरे राजस्थान मे चल रहे मदरसों के हालात बहुत खराब है वक्फ सम्पतियों का लगभग 21 करोड़ रुपये किराया आज भी राज्य सरकार पर बकाया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी विकार खान ने राज्य की गहलोत सरकार को असंवेदनशील करार दिया और कहां की प्रदेश के मुख्यमंत्री की कथनी और करनी मे बहुत फर्क है,मदरसा पैराटीचर्स के नियमितीकरण का चुनावी वादा अब तक पूरा नही हुआ ।
विरोध प्रदर्शन में अल्पसंख्यक मोर्च के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती,उपाध्यक्ष फरीदद्दीन जैकी,कार्यालय सह मंत्री गुलज़ार कुरेशी, जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद देसवाली,रफ़ीक़ अब्बासी,पूर्व पार्षद नाजमा परवीन,शहर अध्यक्ष अब्दुल रज़्ज़ाक़,वकार खान,नावेद खान,निवाई अध्यक्ष नवाब अली,भाजपा पूर्व मंत्री इशाक मुग़ल,उनियारा पार्षद मसरूर खान,मालपुरा मंडल महामंत्री आसिफ नागोरी,अरशद खान,वसीम मिया आदि जिला पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।