Breaking News

‘मेरा गाँव मेरी जिम्मेदारी’ अभियान का उपखण्ड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा ने पोस्टर विमोचन कर किया शुभारम्भ।

पम्पलेट विमोचन कर “मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी” अभियान का उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने शुभारंभ किया।

आज दिनांक 10 जून 2021 को
स्थान : मालपुरा (टोंक)

राज्य सरकार द्वारा चलाते जा रहें “मेरा गांव,मेरी जिम्मेदारी अभियान के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र, टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर व्दारा ग्राम पंचायत बृजलालनगर व मालपुरा शहर में “मेरा गांव, मेरी ज़िम्मेदारी” अभियान के तहत हजारों लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जाएगा।
गुरुवार को मालपुरा उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान से संबंधित कोरोनावायरस जागरूकता पम्पलेट का विमोचन कर “मेरा गांव,मेरी जिम्मेदारी” अभियान का शुभारंभ किया।
उपखंड अधिकारी डॉ.राकेश कुमार मीणा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाएं, सोशल डिसटेसिंग रखने के साथ कोविड प्रोटोकॉल की पालन करें। इन्हीं प्रयासों से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकेगा।
नेहरू नवयुवक मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कोविड टीकाकरण के प्रति मेगा माईक व्दारा जागरूकता कार्यक्रम,1000 परिवारों को काढे के पैकेट वितरण, वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन शिवर, सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर चिपकाना,ऑक्सीमिटर स्वास्थ्य जांच शिविर,मास्क वितरण कर लोगों को जागरूक,कोरोना संक्रमित क्षेत्र को सेनेटाइज करना,कोरोनावायरस जागरूकता पम्पलेट वितरण कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
इस अवसर मण्डल उपाध्यक्ष गोविन्द फुलवारिया, सचिव गिरधारी ठागरिया उपस्थित रहे ।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …