Breaking News

चिकित्सकीय सेवाओं के लिए विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने किए 1 करोड़ 11 लाख रू स्वीकृत।

*चिकित्सकीय सेवाओं के लिए विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने 1 करोड़ 11 लाख रु किए स्वीकृत।*

मालपुरा (टोंक)-
मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु विधायक मद से एक करोड़ 11 लाख रुपए किये स्वीकृत है।
पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी पिछले 15 दिनों से मालपुरा के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर रहे हैं । दौरे के पश्चात सभी अस्पताल प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की बैठक मालपुरा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भी कर चुके हैं। सभी चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा करने के पश्चात प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मैं चिकित्सकीय संसाधनों के अभाव को दूर करने के लिए चिकित्सकीय संसाधन उपलब्ध करवाने हेतु मालपुरा उपखंड के लिए 84 लाख रुपए विधायक मद से स्वीकृत कर राशि जारी करने हेतु पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक को पत्र लिखा।
विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने डिग्गी सीएचसी सहित उपखंड की समस्त पीएससी के लिए 77 लाख रुपए दिए हैं जिनमें कार्यकारी एजेंसी कार्यालय खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मालपुरा को बनाया गया है । मालपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ₹7 लाख आज और भी है जिसमें कार्यकारी एजेंसी एमआर एस कमेटी मालपुरा को बनाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांदोलाई और पवालिया को 27 रुपए दिए गए हैं।
विधायक ने आज कुल एक करोड़ 11 लाख रुपए चिकित्सा सेवाओं के विस्तार हेतु मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दिए है। ज्ञात रहे की पूर्व में भी विधायक ने मालपुरा और टोडारायसिंह सीएचसी पर ₹47 लाख दिए थे।
विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने एक करोड़ 58 लाख रुपए अब तक इस कोरोना काल में चिकित्सकीय उपकरण क्रय करने हेतु विधायक मत से दिए हैं।

Check Also

जिले के पशु चिकित्सा प्रभारी पशुपालकों को एंटी माईक्रोबियल रेजिस्टेंस के प्रति जागरूक करें- डॉ. छोटू लाल बैरवा

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिले के पशु चिकित्सा प्रभारी पशुपालकों को …