Chief Editor
*भाजपाइयों ने किया मास्क वितरित और हाइपोक्लोराइड का छिड़काव*….
पचेवर (टोंक)-
मालपुरा उपखंड के सहल सागर गांव में आज शुक्रवार को कोरोना महामारी के बचाव के लिए सहल सागर मैं मास्क वितरित कर किया गया हाइपोक्लोराइड का छिड़काव। इस दौरान देहात संयोजक अरविंद कुमार जैन, कोषाध्यक्ष यादराम दगोलिया सत्यनारायण साहू,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष पचेवर मुश्ताक अहमद देशवाली, छात्र प्रतिनिधि हंसराज सैनी, वार्ड पंच संपत देवी,शंकर जालंधरा, कल्याण जी बामु,सुखलाल, लालाराम,सुरेश,जगदीश, खेमराज, रहे मौजूद।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News