मालपुरा (टोंक)-
*टैक्सी एकता यूनियन ने 9 सूत्री माँगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन*
राजस्थान प्रदेश जीप/कार टैक्सी एकता यूनियन ने प्रदेश संघठन मंत्री भागचन्द मीणा के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय मालपुरा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम आर्थिक नुकसान को लेकर 9 सूत्री माँगपत्र का ज्ञापन सौंपा।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण राज्य में ट्यूरिज्म व्यवसाय के चलने की कोई उम्मीद नहीं लग रही। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े टैक्सी चालक व मालिक दोनों ही आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।ऐसी स्थिति में परिवार के पालन पोषण में भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
9 सूत्री माँगपत्र में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि टैक्सी चालक व मालिक की राज्य सरकार आर्थिक मदद करे।वाहनों की किस्तों को आगामी 12 महीने के लिए मोरटोरियम का लाभ देकर आगे बढ़ाया जाए तथा बढाए गए मोरटोरियम पर ब्याज माफ किया जाए।टैक्सी करों के ब्याज को 6℅ वार्षिक किया जाए।टैक्सी कारों के परमिट 2 साल आगे बढाए जाए।
लॉक डाउन की अवधि में बीमा में IRDA द्वारा प्रीमियम कम करवाया जाए ओर NCB का फायदा थर्ड पार्टी को भी दिया जाए।रजिस्टर्ड वाहनों को बिना रोक टोक के व्यापार करने की अनुमति दी जाए।
दिल्ली सरकार की तर्ज पर राजस्थान सरकार के द्वारा भी व्यापारिक ग्राहक वाहन चालक को प्रति माह 5000 रु की आर्थिक मदद दी जाए।व्यापारिक ग्राहक वाहनों को इमरजेंसी सेवा में रखा जाए। आदि विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
यदि माँगो को नही माना गया तो सभी टैक्सी चालक व मालिक संघठन की सहमति अनुसार वाहनों की चाबियां RTO विभाग को सौंप देंगे।
इस दौरान हनुमान सिंह, भँवर मिलार, मनीष शर्मा व सुरेश कुमावत उपस्थित रहे।