विकास अधिकारी ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर दिलाई धूम्रपान निषेध की शपथ
दिनांक 31मई 2021 को
मालपुरा (टोंंक)-
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक,(राज) के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर द्वारा पंचायत समिति मालपुरा में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया।
पंचायत समिति मालपुरा विकास अधिकारी श्री सतपाल ने पंचायत समिति कर्मचारियों एवं नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर के स्वयंसेवकों को धूम्रपान सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। तंबाकू सेवन एवं धूम्रपान से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया और कहा कि दृढ़ निश्चय के दम पर ही नशे से दूरी बनाई जा सकती है। धूम्रपान-तंबाकू का सेवन व्यक्ति की मनोदशा पर निर्भर है। बेहतर जीवन में नशे की कोई जगह नहीं होती। लेकिन कुछ लोग कमजोर मानसिकता के चलते जीवन में जगह दे देते हैं। जो कि खुशहाल जिंदगी की बर्बादी का कारण बनती है
नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर के सदस्यों द्वारा हमारी युवा पीढ़ी जो सिगरेट, बीड़ी, गुटखा आदि सेवन न करने का संदेश दिया एवं अपना ध्यान पढ़ाई योग करना, व्यायाम करना, समाज सेवा, अपने आप को समय देना आदि करने से धूम्रपान आदि से दूर हो सकतें हैं।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बैरवा, मुकेश गुर्जर, गोविन्द फुलवारिया, गिरधारी ठागरिया, जीतेन्द्र सुंकरिया, राजकुमार, अजय उपस्थित रहे हैं।