चिकित्सा सेवाओं के विस्तार को लेकर विधायक ने ली आवश्यक बैठक व चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए 80 लाख रु किए स्वीकृत।
मालपुरा ब्लॉक में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार हेतु सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों की ब्लॉक सीएमएचओ ऑफिस में विधायक श्री कन्हैयालाल चौधरी ने ली अतिआवश्यक बैठक ।
एमआरएस सदस्य नरेंद्र कुमार जैन नीटू ने बताया की मालपुरा टोडारायसिंह विधायक श्री कन्हैयालाल चौधरी ने मालपुरा उपखंड के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा प्रभारियों की बैठक ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय मालपुरा में ली। बैठक में बीसीएमएचओ डॉक्टर संजीव कुमार चौधरी, प्रधान सकराम चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, मालपुरा हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. जीतराम मीणा, डिग्गी हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. अभिषेक, लावा पीएचसी प्रभारी डॉ हरिशंकर, पचेवर पीएचसी प्रभारी डॉ नितिन, सोडा पीएचसी प्रभारी डॉक्टर पंकज, कलमंडा पीएचसी प्रभारी डॉ अर्जुन, नगर पीएचसी प्रभारी डॉ गजेंद्र, लांबाहरिसिंह पीएचसी प्रभारी डॉ कमलेश, टोरड़ी पीएचसी से मेल नर्स जियाउद्दीन जी, चांदसेन पीएचसी से मेल नर्स सीताराम जी उपस्थित रहे। सभी चिकित्सा प्रभारियों को संबोधित करते हुए विधायक महोदय ने कहा की उपस्थित सभी चिकित्सा अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्र में कोविड के उपचार और चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करें और जिन संसाधनों का अभाव है उससे अवगत करवाएं।
उपस्थित सभी चिकित्सा प्रभारियों ने सामूहिक रूप से हॉस्पिटल में जिन चिकित्सा संसाधनों का अभाव है उससे विधायक महोदय को अवगत करवाया । हॉस्पिटल में चिकित्सा संसाधनों की आवश्यकता को देखते हुए विधायक महोदय ने तुरंत विधायक मद से 80 लाख रुपए स्वीकृत किए और उपस्थित सभी चिकित्सा अधिकारियों को ग्राम वासियों की सेवा को तत्पर रहने के निर्देश दिए।
सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने के लिए जल्द ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, जनरेटर, वाशिंग मशीन, बेबी वार्मर, व्हीलचेयर, ड्रेसिंग टोली, स्ट्रैचर, इलेक्ट्रॉनिक संक्शन मशीन, पोर्टेबल नेबुलाइजर, बेड साइड लॉकर, वेटिंग चेयर, आरओवाटर की मशीन, मैनुअल बीपी इंस्ट्रूमेंट, टेबल टॉप पल्स ऑक्सीमीटर एवं अन्य चिकित्सीय उपकरण जल्द ही खरीदे जाएंगे। इसके लिए एजेंसी ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय को बनाया जाएगा।