*भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा टोंक ने मस्जिदों के इमामों को उपलब्ध कराया जरूरत का सामान*
*टोंक 22 मई।* भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, टोंक के जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद ने कोरोनाकाल के संकट में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा,टोंक ने इमामों को उनकी जरूरतों का सामान उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद विकार खान,जिला अध्यक्ष अब्दुल रशीद खान शहर अध्यक्ष अब्दुल रज़्ज़ाक़, शहर उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद जी आदि मौजूद रहे और कोविड गाइड लाइन के अनुसार मुँह पर मास्क और 2 गज़ दूरी का पूरा ध्यान रखा गया।
Check Also
देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …