Breaking News

मालपुरा में दर्दनाक वारदात : प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

मालपुरा में दर्दनाक वारदात : प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

मालपुरा (टोंक)। दूदू रोड स्थित गोकुल होटल में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसमें प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते एक युवती की मौत हो गई, जबकि युवक ने विषाक्त पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थानाधिकारी चेनाराम बेड़ा ने बताया कि डिग्गी निवासी युवक मुकेश चौधरी और ज्योति नामक युवती ने गोकुल होटल में एक कमरा किराए पर लिया था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवक मुकेश चौधरी ने धारदार हथियार से युवती पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी युवक ने भी खुदकुशी करने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक के मुंह से झाग आ रहे थे, आशंका जताई जा रही है कि युवक ने कोई विषाक्त पदार्थ खाया था। आरोपी युवक को अचेतावस्था में मालपुरा के जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, युवती के परिजन भी अस्पताल पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज करवा चुके हैं। पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पूरे प्रकरण की गहन जांच जारी है।

Check Also

केकड़ी रोड पर अवैध बजरी स्टॉक का जाल, खुलेआम चल रहा कारोबार ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor केकड़ी रोड पर अवैध बजरी स्टॉक का जाल, …