Chief Editor
आदिवासी किसानों के खेतों पर रबी फसलों का प्रदर्शन एवं बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर की अनुसूचित जनजाति उपयोजना के तहत किया गया आयोजन
अविकानगर (मालपुरा/टोंक)।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा अनुसूचित जनजाति उपयोजना (टीएसपी) के तहत डूंगरपुर जिले में दिनांक 26 से 30 अक्टूबर 2025 तक रबी फसलों एवं किचन गार्डन हेतु प्रदर्शन एवं बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनजाति किसानों के खेतों पर गेहूं की उन्नत किस्म डीबीडब्ल्यू-187, सरसों की किस्म गिरिराज एवं चना की किस्म जीएनजी-1581 का प्रथम पंक्ति प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही किचन गार्डन के लिए सब्जियों की किट भी वितरित की गई।
कार्यक्रम का आयोजन केवीके डोवाडा एवं ग्राम पंचायत बोखला (तहसील बिछीवाड़ा) में किया गया, जिसमें डॉ. रंगलाल मीना एवं रमन लाल कलसुवा ने किसानों को बीज वितरण करते हुए वैज्ञानिक पद्धति से खेती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
डॉ. रंगलाल मीना ने किसानों को उन्नत बीजों की बुवाई से लेकर सिंचाई, खाद प्रबंधन एवं रोग नियंत्रण तक की सभी प्रक्रियाओं पर मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर आयोजित किसान–वैज्ञानिक संगोष्ठी में पुरुष एवं महिला किसानों ने विभिन्न सवाल पूछे, जिनके विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिए।
टीएसपी उपयोजना की जानकारी देते हुए किसानों से अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में डूंगरपुर जिले की विभिन्न तहसीलों से आए अनेक आदिवासी किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
महिला किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में टीएसपी टीम द्वारा तसला वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. अमरसिंह मीना द्वारा प्रदान की गई।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News