Breaking News

स्कूल बस हादसा! रोते-बिलखते बच्चे…परिजन सहमे — कब सुधरेगा स्कूल प्रशासन?

स्कूल बस हादसा! रोते-बिलखते बच्चे…परिजन सहमे — कब सुधरेगा स्कूल प्रशासन ?

मालपुरा (टोंक)।
सोमवार सुबह स्कूल की प्राइवेट वैन के स्टेयरिंग फेल होने से बड़ा हादसा टल तो गया, लेकिन इस घटना ने फिर से स्कूलों की लापरवाही को बेनकाब कर दिया है। हादसे के बाद मासूम बच्चे रोते-बिलखते नजर आए और परिजनों का कलेजा दहशत से कांप उठा।

अभिभावक अपने कलेजे के टुकड़ों को रोजाना सुरक्षित मानकर स्कूल भेजते हैं, वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रशासन मोटी फीस वसूलकर भी वाहनों की फिटनेस, मेंटेनेंस और सुरक्षा पर जरा-सा भी ध्यान नहीं देता। सवाल यह है कि आखिर कब तक बच्चों की सुरक्षा को लेकर ऐसा खेल होता रहेगा?

Oplus_16908288

इदोली गांव से लगभग दो किमी दूर मालपुरा की ओर आ रही वैन का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया। नियंत्रण खोते ही बस सड़क से नीचे उतर गई। कच्ची मिट्टी होने से बस हिचकोले खाते हुए रुक गई, नहीं तो बड़ा हादसा होना तय था। इस दुर्घटना में 10 से अधिक बच्चे चोटिल हो गए। रोते-धमकते बच्चों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Oplus_16908288

स्थानीय लोगों ने कहा कि हादसा तो आज टल गया, लेकिन कल कौन जिम्मेदार होगा? क्या स्कूल प्रबंधन किसी बड़ी त्रासदी का इंतजार कर रहा है?

बड़े सवाल जो जिम्मेदारों से पूछे जाने चाहिए—

स्कूल बसों की फिटनेस जांच कब और कैसे होती है?

क्यों हर साल ऐसे हादसे बढ़ते जा रहे हैं?

फीस बढ़ाने में स्कूल आगे, लेकिन सुरक्षा में शून्य — आखिर क्यों?

बच्चों की जान की कीमत कौन चुकाएगा?

Oplus_16908288

यह घटना प्रशासन, शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन — तीनों की जिम्मेदारी पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाती है❗
अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई… तो अगला हादसा विनाशकारी हो सकता है!

Check Also

खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका …