Chief Editor
पीएम आवास योजना में बड़ा घोटाला ! अपात्रों को मिला लाभ, गरीब अब भी वंचित ?
मालपुरा (टोंक)। प्रधानमंत्री आवास योजना, जो गरीबों को अपना घर देने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, अब मालपुरा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही है। नगर पालिका क्षेत्र में ऐसे कई लोगों के नाम लाभार्थी सूची में शामिल किए गए हैं, जिनके पास पहले से पक्के मकान और संपत्ति मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, यह पूरा खेल पालिका प्रशासन और वार्ड पार्षदों की मिलीभगत से हुआ है।
सूत्र बताते हैं कि हाल ही में जारी की गई पहली किश्त ₹50,000 की राशि में भी कई अपात्र लोगों के खाते में भुगतान किया गया है। नगर पालिका ने भले ही जियो-ट्रैकिंग प्रक्रिया अपनाने का दावा किया हो, लेकिन भ्रष्टाचार ने पारदर्शिता की पोल खोल दी है। सूत्रों के अनुसार कुछ पार्षदों ने अपने सगे संबंधियों जैसे भाई और पत्नी तक के नाम सूची में जुड़वा लिए हैं। यह कोई पहला मामला नहीं – 2024 की सूची में भी अपात्रों के नाम सामने आए थे, तब भी राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 ने यह मामला प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद कई नाम सूची से हटाए गए थे। अब एक बार फिर नगर पालिका प्रशासन की ईमानदारी और जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं। जहाँ एक ओर सच्चे गरीब परिवार अब भी आवास योजना की प्रतीक्षा में हैं, वहीं दूसरी ओर प्रभावशाली लोग सरकारी राहत की राशि पर कब्जा कर रहे हैं। जल्द ही राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 करेगा इस घोटाले का बड़ा खुलासा।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News