Breaking News
Oplus_16908288

पालिका का दोहरा रवैयाः पहले तोड़े गरीबों के कियोस्क, अब महज़ 4 लोगों को पुनः आवंटन

पालिका का दोहरा रवैयाः पहले तोड़े गरीबों के कियोस्क, अब महज़ 4 लोगों को पुनः आवंटन

मालपुरा (टोंक)। नगर पालिका प्रशासन के फैसलों पर सवाल उठने लगे हैं। कुछ समय पहले पालिका ने बने-बनाए कियोस्क पर जेसीबी चलाकर उन्हें तोड़ दिया, जिससे कई गरीब परिवारों का रोजगार छिन गया। अब वही पालिका प्रशासन केवल 4 लोगों को कियोस्क आवंटित कर रहा है, जबकि बाकी दर्जनों बेरोजगार गरीब लोगों का भविष्य अंधकार में है।

Oplus_16908288

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पालिका के दोहरे रवैये का स्पष्ट उदाहरण है। सवाल यह भी है कि जब कियोस्क पहले से बने हुए थे तो उन्हें तोड़ा क्यों गया? और क्या इस कार्रवाई से नगर पालिका को राजस्व का नुकसान नहीं हुआ? अब वही कियोस्क दोबारा आवंटित करना कहीं न कहीं प्रशासनिक असंगति और योजनाओं की असफलता को दर्शाता है। आमजन का कहना है कि सभी प्रभावित गरीबों को न्याय मिले और ऐसे फैसलों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

Check Also

आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा गंदा पानी, पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा …