
Chief Editor
डिग्गी मेले में पत्रकारों से अभद्रता, प्रेस काउंसिल तक जाएगा मामला
पत्रकार संगठनों ने जताई नाराजगी
मालपुरा (टोंक)। डिग्गी कल्याणजी लक्खी मेले के दौरान पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को झकझोर कर रख दिया है। मेले के कवरेज के दौरान पत्रकारों को जबरन मंच से उतार दिया गया और अपमानजनक व्यवहार किया गया, जिससे स्थानीय मीडिया जगत में भारी रोष है। मालपुरा न्यूज पोर्टल एसोसिएशन और जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (मालपुरा इकाई) ने इसे प्रेस की आज़ादी पर कुठाराघात बताया है।
मालपुरा न्यूज पोर्टल एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश दाधीच ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अब पत्रकारों को मंच पर खड़े होकर सवाल पूछने और कवरेज करने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ेगी? उन्होंने कहा कि प्रेस की आज़ादी को दबाने की कोशिश यदि ऐसे ही चलती रही तो लोकतंत्र की जड़ें कमजोर हो जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन चुप नहीं बैठेगा, और जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा तथा प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में विधिवत शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
घटना के बाद पत्रकार संगठनों में आक्रोश की लहर है। राज्यभर के पत्रकार संगठनों ने समर्थन जताते हुए इसे तानाशाही रवैया बताया और कहा कि डिग्गी मेला जिस पहचान को देशभर में रखता है, उसमें स्थानीय प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ऐसे आयोजन में मीडिया को मंच से अपमानित किया जाना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि निंदनीय भी है।
पत्रकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। मीडिया की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी संगठन एकजुट होकर संघर्ष करेंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।