Breaking News
Oplus_16908288

राजकीय महाविद्यालय मालपुरा की जर्जर हालत पर भड़के छात्र, NSUI व कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

राजकीय महाविद्यालय मालपुरा की जर्जर हालत पर भड़के छात्र, NSUI व कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
जलदाय मंत्री के खिलाफ लगे नारे, कांग्रेस नेता घासीलाल चौधरी ने सरकार को दिया 1 माह का अल्टीमेटम
मालपुरा (टोंक)। राजकीय महाविद्यालय मालपुरा की बदहाल स्थिति को लेकर सोमवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। कॉलेज भवन की जर्जर हालत, शैक्षणिक संसाधनों की कमी और मूलभूत सुविधाओं के अभाव के विरोध में एनएसयूआई और ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में शामिल छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधानसभा चुनाव प्रत्याशी घासीलाल चौधरी ने मौके पर पहुंचकर कॉलेज की हालत का जायजा लिया और सरकार को एक माह का अल्टीमेटम दिया। चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि एक महीने में नया कॉलेज भवन स्वीकृत करने को लेकर सरकार कोई ठोस मसौदा तैयार नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Oplus_16908288
प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोगाराम जाट, नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट हनीफ नक़वी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हनुमान बेनीवाल सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारी, छात्र संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय विद्यार्थी मौजूद रहे।
कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों का कहना है कि बरसात के दिनों में कक्षाओं की छत टपकती है, दीवारें सीलन से भरी हैं और शौचालय जैसी सुविधाएं भी बदहाल हैं। पीने के पानी तक की उचित व्यवस्था
नहीं है। प्रयोगशाला और पुस्तकालय जैसे संसाधन भी पूरी तरह अनुपलब्ध हैं।

छात्रों ने आरोप लगाया कि सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि केवल चुनावी समय में वादे करते हैं, लेकिन उसके बाद कॉलेज की दशा सुधारने की किसी को चिंता नहीं रहती। छात्रों का कहना है कि वे अब सिर्फ आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहते हैं।

Oplus_16908288

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मालपुरा जैसे क्षेत्र में जहां उच्च शिक्षा के विकल्प सीमित हैं, वहां सरकार का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो एनएसयूआई प्रदेश स्तर पर आंदोलन को विस्तार देगी।

Oplus_16908288
अब देखना यह होगा कि सरकार इस चेतावनी को गंभीरता से लेती है या एक बार फिर छात्र अपनी पढ़ाई छोड़कर सड़क पर संघर्ष करने को मजबूर होंगे।

Check Also

आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा गंदा पानी, पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा …