Breaking News

एसपी सांगवान ने किया पुलिस थानों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एसपी सांगवान ने किया पुलिस थानों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

टोडारायसिंह (टोंक)। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने गुरुवार को पुलिस थाना टोडारायसिंह तथा मोर का औचक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों के रजिस्टर, मालखाना, हाजत, सीसीटीएनएस एंट्री, लंबित मामलों की प्रगति एवं साफ-सफाई व्यवस्था की गहन समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने अवैध बजरी परिवहन, अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने तथा भयमुक्त वातावरण तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मालखानों में पड़े माल का निस्तारण करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि थानों में जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाए तथा परिवादी से शांति पूर्ण और सम्मानजनक व्यवहार करते हुए शिकायत का निस्तारण करें। उन्होंने महिला सुरक्षा एवं संवेदनशील मामलों पर तत्परता से कार्रवाई हो तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेज किया जाएगा तथा किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी सांगवान ने विशेष रूप से कार्य में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी। साथ ही कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के अंत में उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को जनता की सेवा में हमेशा सजग और सक्रिय रहना चाहिए तथा अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही न बरती जाए।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …