Breaking News

बाबू लाल यादव ने संभाला ब्लॉक समन्वयक (साक्षरता) पद का कार्यभार

बाबू लाल यादव ने संभाला ब्लॉक समन्वयक (साक्षरता) पद का कार्यभार

मालपुरा (टोंक)। बाबू लाल यादव ने मालपुरा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को ब्लॉक कॉर्डिनेटर समन्वयक (साक्षरता) पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। उनके कार्यग्रहण से क्षेत्र में साक्षरता मिशन को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है। शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव और समर्पण के लिए पहचाने जाने वाले बाबू लाल यादव अब मालपुरा ब्लॉक में साक्षरता अभियानों के संचालन, निगरानी और क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभालेंगे। स्थानीय शिक्षा समुदाय में उनके आगमन से सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का माहौल है।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …