Breaking News

लक्ष्य तय करें और राष्ट्र, माता-पिता का नाम रोशन करें : आचार्य सुंदर सागर महाराज

लक्ष्य तय करें और राष्ट्र, माता-पिता का नाम रोशन करें : आचार्य सुंदर सागर महाराज
मालपुरा (टोंक)। शहर के स्थानीय पार्श्वनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में स्काउट-गाइड के बच्चों को संबोधित करते हुए आचार्य सुंदर सागर  महाराज ने प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और कड़ी मेहनत के साथ उसे प्राप्त करने की सीख दी। आचार्य जी ने कहा कि सही दिशा में कार्य करते हुए आप न केवल अपने जीवन को सफल बना सकते हैं, बल्कि अपने राष्ट्र, माता-पिता और समाज का नाम भी रोशन कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, नैतिकता और समर्पण के महत्व पर बल दिया। आचार्य सुंदर सागर  महाराज ने इस बात पर जोर दिया कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड जैसे संगठन बच्चों में नेतृत्व कौशल, सहयोग और समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देते हैं।  उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर इंसान के भीतर अपार संभावनाएं हैं। यदि सही दिशा में मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता का आदर करने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने की सलाह दी। इस दौरान आर्यिका सुलक्ष्य मति माताजी और आर्यिका सुकाव्य मति माताजी ने भी धर्मसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड के बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आचार्य जी के प्रेरणादायक शब्दों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Check Also

बजट में कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी जगत में घोर निराशा : जतन जाट

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor बजट में कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी जगत …