Breaking News

युनूस और आबिद का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ चयन

युनूस और आबिद का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ चयन
मालपुरा (टोंक)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी C.H.O. भर्ती के परिणाम में मालपुरा ब्लॉक के मोहम्मद युनूस पुत्र इस्लाम मोहम्मद देशवाली प्रतापपुरा एवं मोहम्मद आबिद पुत्र अलाबंद खान देशवाली पारली दोनों का सी एच ओ के पद पर अंतिम रुप से चयन होने पर देशवाली विकास बोर्ड जिलाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन देशवाली अध्यापक पचेवर,सचिव इरफान मोहम्मद बुगड़िया अध्यापक प्रतापपुरा एवं कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम दबूक अध्यापक पीमूण एवं जिला कार्यकारिणी ने दुरभाष पर बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दोनों की इस उपलब्धि से दोस्तो,रिस्तेदारों,परिवाजन और गांव वासियों में छाई खुशी की लहर, इस उपलब्धि पर इमामुद्दीन देशवाली,अब्दुल हकीम देशवाली सेवा.शा.शिक्षक,रईस मोहम्मद व्याख्याता,महबूब देशवाली,सद्दाम हुसैन,बाबूद्दीन देशवाली वरिष्ठ अध्यापक,नवाब अली,सलीम मोहम्मद,आमीन खान,शाहरुख खान अध्यापक,हनीफ मोहम्मद पीटीआई,अजरुद्दीन,रफीक मोहम्मद आर पी,बिसरत अली पी ए हाई कोर्ट जयपुर, इमरान खान इंजि. मो.नजरुद्दीन,कुर्बान खान,सिकंदर देशवाली नर्सिंग ऑफिसर आदि सदस्यों ने बधाई के साथ शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Check Also

स्पीड पोस्ट से पहुँचा सनसनीखेज आरोपपत्र, पालिका अध्यक्ष – ईओ – बाबू पर 65 लाख के राजकोषीय नुकसान व घूसखोरी के गंभीर आरोप

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor स्पीड पोस्ट से पहुँचा सनसनीखेज आरोपपत्र, पालिका अध्यक्ष …