Breaking News

मैं जनता का सेवक हूँ, सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता : मंत्री कन्हैया लाल

मैं जनता का सेवक हूँ, सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता : मंत्री कन्हैया लाल
मालपुरा (टोंक)। रावणा राजपूत समाज का द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार पीनणी रोड़ शहीद स्मारक के पास हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह स्थल पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, रावणा राजपूत समाज के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला, पूर्व कृषि उपज मण्डी समिति मालपुरा चेयरमैन रणजीत सिंह गेदिया, महिपाल सिंह चौहान ने प्रतिभाओं का सम्मान किया। रावणा राजपूत समाज विकास समिति के अध्यक्ष लक्षण सिंह राठौड़ व मीडिया प्रभारी महावीर सिंह व गिरिराज सिंह दहिया ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में पूरे मालपुरा और टोडारायसिंह तहसील के रावणा राजपूत समाज की करीब 150 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में रावणा राजपूत समाज के महिला, पुरूषों सहित युवाओं ने भाग लिया। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं जनता का सेवक हूँ और जनता की सेवा करना ही मेरी प्राथमिकता है। मंत्री चौधरी ने हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह को नमन करते हुए कहा कि रावणा राजपूत समाज छात्रावास मालपुरा की भूमि का जल्द भूमि पूजन होगा। समाज के छात्रावास के लिए जल्द भूमि पूजन करने की बात कहकर आर्थिक ही नही हर तरह का आवश्यक सहयोग करने का विश्वास भी दिलाया। साथ ही रावणा राजपूत समाज का एक नाम करवाने के लिए साथ देने की बात कही। मंत्री ने कहा कि मैं रावणा राजपूत समाज के लिए हमेशा तैयार हूँ। हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह के नाम पर किसी सड़क का नाम रखने की घोषणा भी की।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …