Breaking News

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए – गौतम कुमार

सहकारिता मंत्री ने जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन
जिला विकास प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए – गौतम कुमार
टोंक, 14 दिसंबर। राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला मुख्यालय के कृषि ऑडिटोरियम में जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन एवं जिला विकास पुस्तिका का विमोचन सहकारिता मंत्री गौतम कुमार, देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला प्रभारी सचिव अर्चना सिंह, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया एवं पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने किया।
प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। साथ ही, टोंक जिले के विभिन्न विभागों द्वारा किये गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में राज्य एवं जिला स्तर के कार्यक्रमों के फोटोग्राफ के माध्यम से विकास कार्यों एवं प्रमुख घटनाओं को दर्शाया गया है। आमजन विकास प्रदर्शनी को मंगलवार, 17 दिसंबर तक देख सकते है।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने पंच गौरव, राजीविका, महिला एवं बाल विकास की स्टॉल पर जाकर विभागीय योजनाओं की उपलब्धि एवं नवाचारों को देखा और इसके बारे में जानकारी ली। राजीविका की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की।
इस दौरान एडीएम रामरतन सौकरिया, सीईओ परशुराम धानका, जनसंपर्क अधिकारी अपूर्व शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सरोज मीणा, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा शर्मा, विद्युत विभाग के एसई राहुल असीवाल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ सहायक अक्षय नागरा, जनसंपर्क कर्मी रिजवान अनीस समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन
इस अवसर पर उदयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसका सीधा प्रसारण कृषि ऑडिटोरियम टोंक में किया गया। इस दौरान सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, देवली-उनियारा विधायक  राजेंद्र गुर्जर, निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला प्रभारी सचिव अर्चना सिंह, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया एवं पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता समेत अन्य जनप्रतिनिधि, महिला लाभार्थी एवं अधिकारी व कार्मिक जुड़े। कार्यक्रम मंे महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाआंे से महिला लाभार्थियों को लाभान्वित एवं सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक ने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिला सम्मान के लिए हर घर में शौचालय, माताओं और बहनों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उज्जवला योजना से चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाई। साथ ही, संसद में कानून बनाकर लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की है।
राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सशक्त नारी, समृद्ध भविष्य को ध्यान में रखकर लाडो प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया है। हमारी सरकार युवाओं को हर साल 1 लाख रोजगार, किसानों को खुशहाल एवं समृद्ध करने के लिए प्रदेश के 70 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त के रूप में 700 करोड़ रुपये की राशि का सीधा हस्तांतरण किया है। हर घर शुद्ध एवं मीठा जल उपलब्ध कराने के लिए ईआरसीपी परियोजना का एमओयू कर इस पर तेजी से काम शुरू हो चुका है।
इन योजनाओं के तहत महिलाएं हुई लाभान्वित
महिला सम्मेलन के दौरान टोंक जिले में चार विधानसभा क्षेत्र में 20 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारंभ किया गया। साथ ही, सभी आंगनबाड़ी केंद्रांे पर अमृत आहार योजना के तहत 3 से 6 वर्ष के आयु के बच्चों को गर्म पीने योग्य दूध भी दिया गया। इससे जिले के लगभग 35 हजार बालक-बालिकाएं लाभान्वित हांेगे। आईसीडीएस की उपनिदेशक सरोज मीणा ने बताया कि जिले में हर ब्लॉक पर एक आदर्श आंगनबाड़ी का चयन कर उन्हें विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपये की अतिरिक्त किश्त योजना का भी शुभारंभ किया गया। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा जोशी ने बताया कि लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 2500 रुपये की राशि की चैक लाभार्थियों को दिया।
एसीईओ एवं राजीविका के डीपीएम ललित कुमार शर्मा ने बताया कि राजीविका के 300 स्वयं सहायता समूहांे को रिवॉलविंग फंड के माध्यम से 45 लाख रुपये का चैक, 225 एसएचजी को महिला निधि बैंक से 1125 स्वयं सहायता समूह को 4.50 करोड़ का चैक दिया गया। ड्रॉन दीदी हंसा चावला एवं सात लखपति दीदी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्युत विभाग की ओर से पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर रूफ टॉप स्थापित करने वाली महिलाओं को इंडक्शन कुकर दिए गए।

Check Also

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor -मरीज की मौत होने पर परिजनों ने …