Breaking News

जांगिड़ समाज का अतिथि व भामाशाह सम्मान समारोह 01 दिसम्बर को

जांगिड़ समाज का अतिथि व भामाशाह सम्मान समारोह 01 दिसम्बर को

मालपुरा (टोंक)। उपखंड के लावा कस्बे के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आगामी 01 दिसम्बर को आयोजित होने वाले जांगिड़ समाज के अतिथि व भामाशाह सम्मान समारोह को लेकर रविवार को मंदिर अध्यक्ष अवधेश जांगिड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जांगिड़ पीपलू ने बताया कि बैठक में 01 दिसंबर को जंगजितेश्वर महादेव मंदिर पार्क लावा मे होने वाले जांगिड समाज के अतिथि व भामाशाह सम्मान समारोह के निमंत्रण पत्र वितरण करने, टेन्ट, हलवाई व अन्य व्यवस्थाओं और बाहर से आने वाले अतिथियो के स्वागत सम्मान को लेकर चर्चा की गई। साथ ही सभी समाज बन्धुओं को जिम्मेदारियां सौपी गई। इस दौरान कोषाध्यक्ष गौरीशंकर जांगिड, महामंत्री सत्यनारायण जांगिड, मंत्री सीताराम जांगिड, संरक्षक रामकिशन, व्यवस्थापक अंकित, वरिष्ठ सलाहकार बद्रीलाल, भंवरलाल, मोहन, सत्यनारायण, सीताराम, बजरंग, शम्भु, ओमप्रकाश टीकम, ज्ञानेश, शिवनारायण, रमेश जांगिड सहित सभी समाज बन्धु मौजूद रहे।

Check Also

तीन दिवसीय “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor टोडारायसिंह रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा तीन दिवसीय “पोषण …