महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा-डॉ. सरफराज
यूनानी चिकित्सालय में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उन्हें नमन किया
टोंक, 6 सितंबर। यूनानी चिकित्सालय बग्गी खाना टोंक में यूनानी कॉलेज के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं बग्गी चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ समेत अन्य कार्मिकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस दौरान चिकित्सालय के डॉ. सरफराज अहमद ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे कहा कि उनका नाम भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। डॉ. सरफराज ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करने का मकसद शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता को दर्शाना है। इस अवसर पर डॉ. सरफराज ने अपने गुरु रहे प्रो. सिकंदर हयात सिद्दीकी एवं प्रो. मजाहिर आलम को नमन करते हुए कहा कि वह अपने गुरुओं के हमेशा आभारी रहेंगे। इस अवसर पर डॉ. फिरोज ने कहा कि शिक्षक हमें जीने की कला सिखाते है। चिकित्सक फिरोज ने सभी कार्मिकों को अच्छा इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
अपना पूरा जीवन विद्यार्थियों के लिए समर्पित करने वाले डॉ. राधाकृष्णन हमारी स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे-डॉ. नाज़िया
इस अवसर पर यूनानी कॉलेज की उप प्राचार्य एवं बग्गी खाना चिकित्सालय की पूर्व अधीक्षक डॉ. नाज़िया शमशाद ने शिक्षक से राष्ट्रपति जैसे देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन विद्यार्थियों के लिए समर्पित कर दिया था। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले डॉ. राधाकृष्णन जैसे महान शिक्षक हमारी स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे। पूर्व अधीक्षक डॉ. नाज़िया ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह हमेशा शिक्षा के पक्षधर रहे। इस दौरान डॉ. नाज़िया ने अपने गुरुओ को स्मरण करते हुए भावुक होकर कहा कि वे आज जिस मुकाम पर है वे सब उनके गुरुजनों के अथक परिश्रम का परिणाम है इसके लिए वह अपने गुरुजनों का आजीवन ऋणी रहेंगी। उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं समेत पैरामेडिकल स्टॉफ के कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे अपने गुरुओं ने न केवल शिक्षित किया है, बल्कि हमें सही मार्ग पर चलने की कला सिखाई है। उप प्राचार्य एवं पूर्व अधीक्षक डॉ. नाज़िया ने कहा कि आज हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने गुरुओं के अमूल्य संघर्षों के महत्व को समझकर उनके आदर्शों एवं निर्देशों का पालन करेंगे।
यह रहे मौजूद
चिकित्सालय के मीडिया प्रभारी डॉ. सरफराज अहमद ने बताया कि इस दौरान डॉ. खालिद अली खान, डॉ. जीशान अली, डॉ. सुरैया सिद्दीकी, डॉ. सुमबुल, डॉ. अशरफ अली बेग, डॉ. मुश्ताक अहमद समेत इंटरशिप करने वाले छात्र-छात्राओं में सानिया जुबेरी, आसिफा, आलिया, नाज़नीन, इस्लाम, हफीज, सोहेल, नदीम, शहादत समेत पैरामेडिकल स्टॉफ की अदीबा जुबेरी, अमरीन, फायजा सुल्ताना, दीप्ति अहीर, हंसराज, फैज खान, मोहम्मद आसिम, रिजवान, फारूक अली, गणेश गुर्जर, भवानी सैनी, राकेश शर्मा, एवं सुनील शर्मा समेत अन्य बग्गी खाना चिकित्सालय के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
Check Also
देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …